Stats: ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, बतौर विकेटकीपर की एबी डी विलियर्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Updated: Mon, Dec 10 2018 12:48 IST
Rishabh Pant (Twitter)

10 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। एडिलेड ओवल मैदान खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को 31 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

भारत से मिले 323 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 291 रनों पर सिमट गई। 

अपने करियर का छठा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक मैच में विकेटकीपर के तौर पर सबसे अधिक कैच पकड़ने के मामले में इंग्लैंड के जैक रसेल और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स की बराबरी कर ली है।

पंत ने इस मैच में विकेटकीपर के तौर 11 कैच पकड़े हैं और ऐसे में रसेल और डिविलियर्स की बराबरी कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रेसल ने 1995 और डिविलियर्स ने 2013 में इतने की कैच पकड़ विश्व रिकॉर्ड कायम किया थाए जिसकी बराबरी अब पंत ने भी कर ली। 

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पर्थ में 14 दिसम्बर से खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें