VIDEO: 'अरे भईया, सोकर उठकर आया हूं', फोटोशूट के दौरान ऋषभ पंत का मज़ेदार कमेंट हुआ वायरल

Updated: Sat, Nov 29 2025 19:16 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड-ओवर्स सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम तैयारियों में जुटी थी, लेकिन ऑफिशियल फोटोशूट के दौरान माहौल पूरी तरह हल्का-फुल्का देखने को मिला। टीम द्वारा साझा किए गए एक मज़ेदार वीडियो में ऋषभ पंत फोटोग्राफर के निर्देश पर शरारती अंदाज़ में मुस्कुराते नज़र आए। पंत की इस मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब उनसे पोज़ देने का कहा गया, तो उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में तुरंत जवाब दिया, “अरे भाई, अभी सोकर उठ के आया हूं।” उनकी ये लाइन सुनकर पूरे स्टूडियो में हंसी छूट गई और क्लिप सोशल मीडिया पर आते ही फैंस भी खिलखिला उठे। ये छोटा-सा मज़ाक ऐसे समय में आया है जब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ में मिली निराशाजनक हार से उबरने की कोशिश कर रही है।

30 नवंबर को शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ भारतीय टीम के लिए एक नया मौका लेकर आ रही है और टीम इंडिया अपनी गलतियों को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। टीम के वाइस-कैप्टन के रूप में पंत इस बार सफेद गेंद क्रिकेट में बड़ा योगदान देने की जिम्मेदारी निभाएंगे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, मैच से एक दिन पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब केएल राहुल से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा के मुताबिक जवाब दिया। केएल राहुल ने कहा, "रोहित और विराट टीम में लौट रहे हैं। उन दोनों का महत्व बहुत बड़ा है। टीम में सीनियर खिलाड़ियों का होना ड्रेसिंग रूम के आत्मविश्वास को बढ़ाता है। दोनों की मौजूदगी से हम बेहद खुश हैं। वनडे में एक-एक रन का महत्व होता है। विराट कोहली इसके मास्टर हैं। पूरी टीम उनसे स्ट्राइक रोटेशन सीखती है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें