VIDEO : 'सच में आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं', आज ही के दिन तोड़ा था टीम इंडिया ने गाबा का घमंड

Updated: Thu, Jan 19 2023 12:47 IST
Image Source: Google

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) ने दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर जो किया, वो आज भी करोड़ों फैंस को याद है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया था। इस सीरीज के नतीजे के लिए फैंस को चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन आखिरी सेशन तक इंतज़ार करना पड़ा था और किसी ने भी भारत की जीत की बात दूर-दूर तक नहीं की थी लेकिन 19 जनवरी 2021 के ही के दिन ऋषभ पंत ने एक ऐसी पारी खेली कि ना सिर्फ गाबा का घमंड टूटा बल्कि भारत 2-1 से ऐतिहासिक सीरीज भी जीत गया।

आज यानि 19 जनवरी 2023 को उस ऐतिहासिक जीत को दो साल पूरे हो गए हैं लेकिन उस जीत का खुमार आज भी करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों में जिंदा है। गाबा में जब आखिरी टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें मैदान पर उतरी तो सीरीज 1-1 से बराबर थी और हालात यहां तक पहुंच गए कि भारत को सीरीज जीतने के लिए 328 रन चाहिए थे और ऑस्ट्रेलिया को पांचवें दिन 10 विकेट चाहिए थे।

मज़े की बात ये थी कि जिस पिच पर आखिरी दिन भारत को 328 रन बनाने थे उस पिच पर कभी भी इतने रन चेज़ ही नहीं हुए थे और ये मैदान ऑस्ट्रेलिया का किला कहा जा रहा था क्योंकि ब्रिस्बेन के गाबा में 32 साल से ऑस्ट्रेलिया को कोई भी नहीं हरा पाया था। मगर ऋषभ पंत, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के इरादे कुछ और ही थे। इन तीनों ने आखिरी दिन ऐसा ज़ज्बा दिखाया कि ऑस्ट्रेलिया का घमंड चकनाचूर हो गया। भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 91, चेतेश्वर पुजारा ने 56 और ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की पारियां खेली और भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

भारतीय टीम ने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। भारतीय टीम 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराने वाली पहली टीम बन गई। इस जीत को आज 2 साल पूरे हो गए हैं तो चलिए एक बार फिर से इस पल को जीते हैं और उस सीरीज के हीरोज़ को कमेंट्स के जरिए याद करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें