4 A1 खिलाड़ी जिन्हें छोड़ देना चाहिए T20, लिस्ट में एक कप्तान भी
क्रिकेट के तीन फॉर्मेट हैं, टी-20, वनडे और टेस्ट। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 4 दिग्गज खिलाड़ियों के नाम जिन्हें टेस्ट और वनडे का बेस्ट प्लेयर कहा जाता है, लेकिन सबसे छोटे फॉर्मेट में वह दिग्गज का टैग नहीं संभाल पाते। इस लिस्ट में एक कप्तान भी शामिल है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने अब तक अपने टेस्ट इंटरनेशनल करियर में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। पंत ने 31 टेस्ट में 5 शतक और 10 अर्धशतक के दम पर 2123 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 72.65 और औसत 43.32 की रही है। लेकिन यह बात भी उतनी ही सच है कि टी-20 में उनका सिक्का नहीं चल रहा है।
पंत ने 66 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में महज़ 126.37 की मामूली स्ट्राइक रेट से 855 रन बनाए हैं। उनका औसत भी 22.43 का ही रहा है।
जो रूट (Joe Root)
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने खुद को साबित किया है। वनडे हो या टेस्ट जो रूट ने रनों का अंबार लगाया है। लेकिन टी-20 क्रिकेट में ऐसा नहीं है।
जो रूट टी-20 क्रिकेट में काफी धीमी बल्लेबाज़ी करते हैं। यही कारण है रूट को बहुत सारे टी-20 इंटरनेशनल खेलने का मौका भी नहीं मिला है। रूट ने 32 टी-20 मैच में 126.30 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
केन विलियमसन (Kane Williamson)
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं जो अपने अंदाज में क्रिकेट खेलकर खूब रन बटोरते हैं। टेस्ट में केन का औसत 52.62 का रहता है और वह अब तक 24 शतक और 33 अर्धशतक जड़ चुके हैं। लेकिन टी-20 क्रिकेट में वह महानता हासिल नहीं कर सके हैं।
टी-20 क्रिकेट में केन की धीमी पारी उन्हीं की टीम पर भारी पड़ती है। वह 123.01 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जिसका खामियाजा उन्हीं की टीम को चुकाना पड़ जाता है। अब तक उन्होंने 87 टी-20 मैच में महज़ 17 अर्धशतक लगाए हैं।
स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। स्मिथ ने अब तक 28 टेस्ट और 12 वनडे शतक जड़े हैं। टेस्ट में उनका औसत 60 और वनडे में 45.11 का रहा है, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में ऐसा नहीं है।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
फटाफट क्रिकेट में स्टीव का बैटिंग करने का तरीका उनकी ही टीम पर भारी पड़ जाता है। स्मिथ का स्ट्राइक रेट 125.21 का रहता है, जिस वज़ह से उन्होंने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर महज़ 63 मैच ही खेले हैं।