क्या इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे पंत? आकाशदीप की उपलब्धता और अंशुल कंबोज के डेब्यू पर भी गिल ने दिया अपडेट

Updated: Tue, Jul 22 2025 19:19 IST
Image Source: X

India vs England 4th Test: मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफि चर्चा हो रही है। आकाशदीप की फिटनेस, पंत की विकेटकीपिंग और अंशुल कम्बोज के डेब्यू की चर्चाओं के बीच कप्तान शुभमन गिल ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की मौजूदा स्थिति और संभावनाओं पर बड़ा अपडेट दिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम की तैयारियों पर मंगलवार, 22 जुलाई को हुई प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान शुभमन गिल ने कुछ अहम जानकारी साझा की।

गिल ने साफ कर दिया कि तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। आकाशदीप, जो एडजैस्टन टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ थे और दो पारियों में 10 विकेट झटके थे, ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं फिल्हाल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। गिल ने कहा, "यह सही स्थिति नहीं है, लेकिन हमारे पास अभी भी ऐसे गेंदबाज़ हैं जो 20 विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।"

आकाशदीप की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा। अर्शदीप सिंह पहले ही प्रैक्टिस सैशन में लगी चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं ऐंसे में गिल के मुताबिक, प्रसीद कृष्णा और 24 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कंबोज में से किसी एक को मौका मिल सकता है। कंबोज, जिन्हें 21 जुलाई को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल किया गया, 24 फर्स्ट-क्लास मैचों में 79 विकेट ले चुके हैं 22.88 की ओसत से और मैनचेस्टर में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। गिल ने कहा, "कंबोज डेब्यू के बेहद करीब हैं। हम प्रसीद कृष्णा और अंशुल कंबोज में से किसी एक को देख रहे हैं।

विकेटकीपिंग को लेकर भी गिल ने स्थिति स्पष्ट की। पंत, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में चोट के चलते केवल 35 ओवर तक ही विकेटकीपिंग की थी, पूरी तरह फिट हो गए हैं और चौथे टेस्ट में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने बाकी मैच में कीपिंग की थी, लेकिन 25 बाय रन गंवाने के बाद उनकी आलोचना हुई थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज में बने रहने के लिए भारत की दृष्टी से यह मैच काफि महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत सीरीज में 2-1 से पिछड़ रहा ऐसे में भारत के लिए मैच करो या मरो जैसा होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें