वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हो सकती है ऋषभ पंत की वापसी, बड़ी अपडेट आई सामने

Updated: Sat, Sep 13 2025 19:22 IST
Image Source: Google

Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक बार फिर मैदान पर लौटने की तैयारी में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी चोट के बाद वह फिल्हाल क्रिकेट से दूर हैं और एशिया कप में भी नहीं खेल पाए। अब उनकी रिकवरी को लेकर अच्छी खबर आई है और उम्मीद जताई जा रही है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। फैंस भी पंत की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इन दिनों चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान बाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था। दरअसल, पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की और इसी दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें छह हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहना पड़ा। इसी वजह से वह एशिया कप 2025 का हिस्सा भी नहीं बन पाए।

हालांकि, अब पंत की रिकवरी को लेकर सकारात्मक खबर आई है। शुरुआत में आशंका जताई जा रही थी कि उनकी सर्जरी करनी पड़ सकती है, लेकिन मेडिकल टीम ने रीहैब को ही सही विकल्प माना। रेवस्पोर्ट्ज़ की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत अगले हफ्ते, यानी वेस्टइंडीज़ सीरीज से पहले चोट से रीहैब होने के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से जुड़ेंगे।

इंग्लैंड दौरे पर पंत शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में चार टेस्ट में 479 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले। इतना ही नहीं, उन्होंने एमएस धोनी का भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

हालांकि, चोटों ने इस दौरे पर उन्हें काफी परेशान किया। तीसरे टेस्ट में उंगली की चोट के चलते ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग संभाली, और चौथे टेस्ट में पैर की चोट के बाद उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनकी गैरमौजूदगी में नरायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब फैंस को उम्मीद है कि पंत पूरी तरह फिट होकर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। उनकी मौजूदगी न केवल बल्लेबाज़ी को मजबूती देगी बल्कि विकेटों के पीछे भी टीम को बड़ा फायदा मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें