RCB VS LSG: ऋषभ पंत ने किया धमाकेदार कमबैक, IPL में 6 साल बाद ठोका शतक, आखिरी लीग मैच में बेंगलुरु को मिला 228 रन का चैलेंज

Updated: Tue, May 27 2025 21:49 IST
Image Source: X

IPL 2025 RCB VS LSG Mid-innings: धमाकेदार वापसी करते हुए ऋषभ पंत ने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 118 रन की तूफानी पारी खेली। 6 साल बाद आईपीएल में शतक जड़ा। मिचेल मार्श के साथ उनकी की साझेदारी ने लखनऊ को 227 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अब बेंगलुरु को टॉप-2 में पहुंचने के लिए 228 रन का बड़ा लक्ष्य चेज़ करना होगा।

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जोरदार बल्लेबाज़ी की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 228 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया। इकाना स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए LSG ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना डाले।

मैच में लखनऊ के लिए सबसे बड़ी बात रही कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म में वापसी। पूरे सीजन में शांत रहे पंत ने आखिरकार बल्ला घुमाया और 61 गेंदों में नाबाद 118 रन ठोक डाले। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े। यह IPL में उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2018 में दिल्ली के लिए सेंचुरी लगाई थी।

पारी की शुरुआत मैथ्यू ब्रीत्जके और मिचेल मार्श ने की। डेब्यू कर रहे ब्रीत्जके 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद आए पंत ने मार्श के साथ मिलकर बेंगलुरु की बॉलिंग को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। दोनों ने मिलकर 152 रन की साझेदारी की। मार्श ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।

मार्श के आउट होने के बाद निकोलस पूरन क्रीज पर आए, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। उन्होंने 13 रन की पारी खेली। दूसरी ओर पंत आखिरी तक टिके रहे और टीम को 227 तक पहुंचाया।

बेंगलुरु के लिए गेंदबाज़ी में नुवान तुषारा सबसे किफायती रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार को भी एक विकेट मिला, लेकिन वो काफ़ी महंगे साबित हुए (4 ओवर में 46 रन)। रोमारियो शेफर्ड ने भी 1 विकेट लिया, मगर उन्होंने 4 ओवर में 51 रन लुटाए।

अब देखना होगा कि जवाब में बेंगलुरु की टीम इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।

टीमें इस मैच के लिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा।
इंपैक्ट सब: टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा, रासिख सलाम, मनोज भंडांगे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: मिचेल मार्श, मैथ्यू ब्रीत्जके, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के।
इंपैक्ट सब: युवराज चौधरी, अर्शिन कुलकर्णी, आकाश सिह, प्रिंस यादव और रवि यादव

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें