IND vs AUS 3rd T20: ऋषभ पंत की होगी छुट्टी, डिसाइड मैच में रोहित शर्मा नहीं देंगे टीम में जगह; ये है वज़ह

Updated: Sun, Sep 25 2022 10:23 IST
Cricket Image for IND vs AUS 3rd T20: ऋषभ पंत की होगी छुट्टी, डिसाइड मैच में रोहित शर्मा नहीं देंगे (Rishabh Pant)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का डिसाइडर मुकाबला आज रविवार (25 सितंबर) को खेला जाएगा। यह सीरीज दो मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। मोहाली का मैच गंवाकर भारत ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी जिसके बाद अब हैदराबाद में होना वाला तीसरा मैच निर्णायक होगा। लेकिन इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को इंडियन टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी यह दूर-दूर तक होता नज़र नहीं आ रहा है। इस मैच में ऋषभ पंत का बाहर बैठना तय माना जा रहा है।

ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी जगह : नागपुर के मुकाबले में ऋषभ पंत को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन तीसरे मैच में वह टीम का हिस्सा होंगे यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। दरअसल, पिछले मैच में उन्हें भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में चुना गया था क्योंकि वह मुकाबला महज़ 8-8 ओवर का था और टीम को पांच मुख्य गेंदबाज़ों की जरूरत नहीं थी। लेकिन हैदराबाद में टीम के सामने ऐसा ऑप्शन नहीं होगा।

भुवनेश्वर की होगी वापसी : पंत की जगह अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो सकती है। पिछले मैच में पंत ने उन्हें ही रिप्लेस किया था। बता दें कि यह सीरीज अब तक गेंदबाज़ों के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रही है। दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों ने खूब रन लूटाए हैं। ऐसे में भुवनेश्वर को अपने अनुभव का इस्तेमाल करके अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बीते समय में भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में हदपार रन खर्चे हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

टॉस जीतकर बॉलिंग करेगी टीम : सीरीज डिसाइडर मैच में टॉस काफी जरूरी होगा। अब तक दोनों ही मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ने मैच भी अपने नाम किया है। हैदराबाद में भी टॉस जीतकर दोनों ही टीमों के कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना चाहेंगे। एक बार फिर बता दें कि राजीव गांधी स्टेडियम में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें