IND vs ENG: धोनी का महारिकॉर्ड खतरे में, ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास
India vs England 1st Test: भारतीय उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास 20 जून से हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
पंत ने अभी तक खेले गए 43 टेस्ट की 75 पारियों में 2948 रन बनाए हैं। अगर वह 52 रन बना लेते हैं तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 3000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल एमएस धोनी ही ऐसा कर पाए हैं, जिनके नाम 4876 रन दर्ज हैं।
पंत अगर 6 छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। पंत ने अभी तक 73 छक्के जड़े हैं और धोनी के नाम 78 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (91) पहले औऱ रोहित शर्मा (88) दूसरे नंबर पर हैं।
इसके अलावा वह सात छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 छ्क्के पूरे कर लेंगे।
बता दें कि पंत का इंग्लैंड में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 9 मैच की 17 पारियों में 556 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 146 रन रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।