ऋषभ पंत को मिली लांस क्लूसनर से सलाह, ऐसा करते ही जल्द फॉर्म में वापसी कर सकते हैं!

Updated: Sat, Sep 14 2019 16:18 IST
twitter

14 सितंबर। ऋषभ पंत हाल के समय में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं जिसके बाद इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि उनके विकल्प के तौर पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के सहायक बल्लेबाजी कोच लांस क्लूसनर ने ऋषभ पंत को लेकर बात की है।

लांस क्लूसनर ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में क्या गलती हो रही है उसपर अपनी राय शेयर की। लांस क्लूसनर ने कहा कि पंत जरूर गलती कर रहे हैं लेकिन वो खुद के किए गलती के बजाय अन्य की गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे तो अपने करियर में वो जल्द सुधार कर लेंगे।

लांस क्लूसन ने कहा कि आप दूसरी की गलती को समझकर जल्दी सीखते हैं। यदि ऋषभ पंत को अपने भविष्य में बेहतरीन परफॉर्मेंस करना है कि खुद की गलती के साथ - साथ दूसरों की गलती पर भी ध्यान देना होगा। 

लांस क्लूसन ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में आप आगे तभी बढ़ पाते हैं वह है खुद गलतियां किए बिना दूसरों की गलती से सीख लो। लांस क्लूसन का सीधा मानना है कि आप अपनी गलती से भी सीखते हैं लेकिन इसमें समय लगता है और यदि आप दूसरों की गलती समझ कर अपने खेल में उतारते हो तो आप अपने खेल को बेहतर बनातें हैं।

लांस क्लूसन का मानना है कि ऋषभ पंत एक शानदार खिलाड़ी है और वो भारतीय क्रिकेट का भविष्य है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि ऋषभ पंत को अपने ऊपर समय देना चाहिए जिससे वो आगे चलकर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय कर सकेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें