ऋषभ पंत को नहीं था 36 ऑलआउट का इल्म, टीम इंडिया की हालत देखकर कुछ ऐसा था रिएक्शन

Updated: Mon, Sep 19 2022 13:45 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने साल 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो कारनामा किया, वो आज भी भारतीय फैंस को याद है। उस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था। ये टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था क्योंकि मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली की टीम केवल 36 रन पर ही सिमट गई और अंततः विराट कोहली की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस टेस्ट में हार के बाद विराट कोहली भी व्यक्तिगत कारणों से टीम का साथ छोड़ भारत के लिए रवाना हो गए और इसके बादअजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में, भारत ने सिडनी और ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच जीते और सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-1 से जीत लिया। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे लेकिन एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन पर विश्वास दिखाया और पंत ने डिलिवर करते हुए भारत को सीरीज जितवा दी।

पंत ने गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 89 रनों सहित तीन मैचों में 274 रन बनाए जो कि इतिहास रचने में अहम साबित हुए। हालांकि, जब भारतीय टीम 36 रन पर ऑलआउट हुई थी तो पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे ऐसे में उनका इस शर्मनाक हार पर क्या रिएक्शन था अब सामने आया है। उस समय भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने खुलासा किया है कि उस समय वो खुद और ऋषभ पंत प्रैक्टिस पिचों पर कीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे और उसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो सब कुछ खत्म हो चुका था।

श्रीधर ने क्रिकेट डॉट कॉम पर ये खुलासा करते हुए बताया, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 की सीरीज में, ये एक बेहतर WK और एक बेहतर बल्लेबाज के बीच टॉस-अप था, और वोट रिद्धिमान साहा को गया। उस समय, वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर थे। लेकिन तभी 36 ऑलआउट हुआ। आप विश्वास नहीं करेंगे, तीसरे दिन की सुबह जब विकेट गिर रहे थे, पंत और मैं अभ्यास पिचों पर प्रैक्टिस कर रहे थे।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

आगे बोलते हुए श्रीधर ने कहा, "हम एडिलेड ओवल में कंगारू फैंस की ज़ोरदार 'ऊह-आह' और तालियों की गड़गड़ाहट सुनते रहे और हम दोनों सिर्फ यही उम्मीद कर रहे थे कि, ओह, प्लीज़ ये विकेट नहीं होना चाहिए। लगभग 20 मिनट के बाद, हमने अपना कीपिंग सेशन रद्द कर दिया और स्टेडियम में दौड़कर आए, ये देखने के लिए कि स्कोर क्या है। ये 21/7 था। मैं और ऋषभ पंत कह रहे थे, "यहां क्या हुआ है? हमने इसे लाइव भी नहीं देखा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें