दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को गेंद से निशाना बनाया, कप्तान विराट कोहली हुए गुस्सा

Updated: Thu, Aug 26 2021 14:17 IST
Image Source: Twitter

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को यहां हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान बुधवार को दर्शकों ने गेंद से निशाना बनाया जिसपर भारतीय कप्तान विराट कोहली स्क्रीन पर गुस्सा व्यक्त करते हुए देखे गए। 

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "मेरे ख्याल से किसी ने सिराज पर गेंद फेंकी, जिससे वह निराश हैं। आप चाहे जो कह सकते हैं लेकिन फील्डरों पर कुछ फेंकना क्रिकेट के लिए सही नहीं है।"

यह पहली बार नहीं है जब इंग्लिश दर्शकों ने भारतीय क्रिकेटरों के साथ दुर्व्यवहार किया है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के पहले सत्र के दौरान लोकेश राहुल पर दर्शक ने बोतल कॉर्क फेंकी थी।

वीडियो में कोहली को राहुल को कॉर्क वापस दर्शकों के बीच फेंकने के लिए कहते हुए देखा गया था। यह देखना होगा कि क्या भारतीय टीम आधिकारिक रूप से इसकी शिकायत दर्ज कराएगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें