VIDEO: ऋषभ पंत ने मारा गज़ब का रिवर्स स्कूप, छक्के से किया मैच को खत्म
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के आठवें मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। इस मैच में गेंदबाजों के कमाल के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी जीत को आसान बना दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले अर्द्धशतक लगाया तो वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी 26 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए।
ये मैच खत्म होते-होते पंत लाइमलाइट लूट गए। आयरलैंड के खिलाफ़ जीत के लिए जब भारत को 6 रन चाहिए थे तब उन्होंने एक शानदार रिवर्स स्कूप शॉट के साथ छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई। पंत के इस छक्के को देखकर हर कोई हैरान रह गया। ये रिवर्स स्कूप बिल्कुल उसी तरह का था जैसा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के खिलाफ खेला था। उनके इस शॉट को देखकर वसीम जाफर ने तो ये तक कह दिया कि उनके इस छक्के की क्लिप काटकर टाइम्स स्क्वेयर पर लगानी चाहिए और अगर इस छक्के को देखकर अमेरिकन्स क्रिकेट की तरफ आकर्षित नहीं होते तो उन्हें कोई चीज़ आकर्षित नहीं कर सकती।
पंत इस मैच में 26 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए। 2022 के अंत में अपने भयानक हादसे के बाद ये उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ वो स्टंप के पीछे भी तेज थे, उन्होंने दो कैच पकड़े और आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान एक रन-आउट भी किया। पंत के इस शानदार छक्के का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सिर्फ 96 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 26(14) गैरेथ डेलानी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। जोशुआ लिटिल ने 13 गेंद में 2 चौको की मदद से 14 रन अपने नाम किये। डेलानी और लिटिल ने 9वें विकेट के लिए 27 (18) रन जोड़े। ये इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।