'मैं कैसा कर रहा हूं यह आप लोगों को तय करना है'

Updated: Sun, Jun 19 2022 23:30 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो चुकी है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और उसे रद्द घोषित कर दिया गया। इस फैसले के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने टीम और अपने प्रदर्शन पर बातचीत की। पंत ने कहा कि टीम में सीरीज में पिछड़ने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं मैंने हमेशा ही मैदान पर अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की है।

कप्तान पंत ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, 'हमारे पास बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। जिस तरह टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद कैरेक्टर दिखाया वह काफी पॉजिटिव था। हम अच्छे स्पॉट पर है, क्योंकि हम मैच को जीतने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढ रहे हैं।'

इसी बीच ऋषभ ने खुद पर भी अपनी बात रखी। पंत बोले, 'मैं एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर सिर्फ अपना सौ प्रतिशत देने के बारे में सोच सकता हूं। यह आप लोगों को तय करना है कि मैंने कैसा प्रदर्शन किया है। मैंने हर बार मैदान पर जाकर अपना 100% देने पर फोकस किया है।' बता दें कि जब ऋषभ से मज़ाक में टॉस से संबंधित सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि 'हां ये मेरे साथ पहली बार हुआ। मैं पहली बार इतने सारे टॉस लगातार हारा हूं।'

बता दें कि एक बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत के लिए यह सीरीज कुछ खास नहीं रही है। पंत लगातार ही खराब और गैर-जिम्मेदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए आउट हुए है। यही कारण है क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस उन पर काफी नाराज नज़र आए। हालांकि इसके बावजूद पंत की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुरूआती दो मुकाबले गंवाने के बाद सीरीज को 2-2 से बराबर करके खत्म किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें