VIDEO : भावनाओं में बह रहे थे सिराज, ऋषभ पंत की होशियारी से बच गया DRS

Updated: Thu, Dec 22 2022 16:42 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम ने अपना शिकंजा मजबूत कर लिया है। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन पहले दिन आखिरी सेशन में पूरी बांग्लादेशी टीम सिर्फ 227 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं, जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना दिए और अब भारतीय टीम सिर्फ 208 रन पीछे है।

पहले दिन के खेल की बात करें तो इस मैच में कई सारे रोमांचक मूमेंट देखने को मिले लेकिन एक पल ऐसा आया जब भारत ने ऋषभ पंत की समझदारी के चलते रिव्यू बचा लिया। ये घटना बांग्लादेश की पारी के 47वें ओवर में देखनै को मिली जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर लिटन दास उनका सामना कर रहे थे। उन्होंने अच्छी लेंथ गेंद फेंकी जो अंदर आई और बल्ले को मिस करने के बाद पैड को ब्रश करते हुए ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई।

दास के पैड पर जैसे ही गेंद लगी सिराज ने तुरंत एक जोरदार अपील करनी शुरू कर दी और उनके साथी खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो गए। हालांकि, अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया और कप्तान केएल राहुल ने ऋषभ पंत से उनकी सलाह मांगी। पंत ने कप्तान से कहा कि रिव्यू ना लें क्योंकि इम्पैक्ट ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर लग रहा था।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

इसके बाद रिप्ले ने पंत के दावे की पुष्टि कर दी और जैसे ही पंत का ये फैसला सही साबित हुआ सोशल मीडिया पर फैंस ने पंत की तारीफ करनी शुरू कर दी। वहीं, अक्सर भावनाओं में बह जाने वाले मोहम्मद सिराज को ट्रोल किया जाने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें