इंग्लैंड की धरती पर Rishabh Pant का जलवा, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के एक-दो नहीं बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
Rishabh Pant Records: मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरे दिन चोट के बावजूद मैदान पर उतरे ऋषभ पंत ने 75 गेंदों पर 54 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर इतिहास रच दिया। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर एक-दो नहीं बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिचों पर उनका यह कारनामा भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक लम्हा बन गया है।
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने गुरुवार, 24 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में दूसरे दिन अपनी जुझारू बल्लेबाज़ी से इतिहास रच दिया। चोट के बावजूद मैदान पर उतरकर 37 रन से आगे खेलते हुए उन्होंने 75 गेंदों पर 54 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाए और इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
सबसे पहले, पंत ने इंग्लैंड में खेले गए एक टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौजूदा सीरीज में उनके नाम अब 479 रन हो गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 1998 में इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट के नाम था, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 464 रन बनाए थे। पंत इंग्लैंड में 141 साल में यह कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के सबसे ज्यादा रन
- 479* – ऋषभ पंत vs इंग्लैंड, 2025
- 464 – एलेक स्टीवर्ट vs साउथ अफ्रीका, 1998
- 415* – जैमी स्मिथ vs भारत, 2025
- 387 – जॉनी बेयरस्टो vs श्रीलंका, 2016
दूसरा, पंत ने भारतीय विकेटकीपर के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। मौजूदा सीरीज में उन्होंने 5 बार 50+ का आंकड़ा छुआ, जो एमएस धोनी और फारुख इंजीनियर (दोनों 4-4 बार) से ज्यादा है।
भारतीय विकेटकीपर के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
- 5* – ऋषभ पंत vs इंग्लैंड, 2025
- 4 – फारुख इंजीनियर vs इंग्लैंड, 1972/73
- 4 – एमएस धोनी vs ऑस्ट्रेलिया, 2008/09
- 4 – एमएस धोनी vs इंग्लैंड, 2014
इतना ही नहीं, पंत ने इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट पारियों में अपना 9वां 50+ स्कोर पूरा किया, जो भारत के लिए इस देश में किसी भी विकेटकीपर का सबसे ज्यादा है। उन्होंने एमएस धोनी (8 बार) को पीछे छोड़ दिया। साथ ही पंत ने घर के बाहर किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉड भी अपने नाम किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
किसी विदेशी देश में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (टॉप-6)
- 9* – ऋषभ पंत (इंग्लैंड)
- 8 – एमएस धोनी (इंग्लैंड)
- 7 – जॉन वेट (इंग्लैंड)
- 6 – रॉड मार्श (इंग्लैंड)
- 6 – गैरी एलेक्जेंडर (ऑस्ट्रेलिया)
- 6 – एंडी फ्लावर (भारत), सरफराज़ अहमद (श्रीलंका)