‘Happy Retirement’- ऋषभ पंत ने लिए रविंद्र जडेजा से मजे, फिर ऑलराउंडर ने दिया मजेदार जवाब

Updated: Mon, Jun 30 2025 13:02 IST
Image Source: BCCI

Rishabh Pant Trolls Ravindra Jadeja :इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने रविवार (29 जून) को बर्मिंघम में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का एक साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस दौरान खिलाड़ियों द्वारा केक काटा गया और ऋषभ पंत साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को ट्रोल करते हुए नजर आए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में स्टाफ द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन’ की आइसिंग के साथ दो केक लाते हुए देखा जा सकता है। कप्तान शुभमन गिल जो टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे, वह अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को केक काटने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं। 

अंत में उस टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे जसप्रीत बुमराह साथी और सिराज केक काटते हैं। इसके बाद खिलाड़ी एक दूसर केक खिलाया खिलाड़ियों और इस दौरान ही पंत ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से मजे लेते हुए नजर आए। पंत औऱ बुमराह आगे जडेजा को केक खिलाते हुए उन्हें ‘हैप्पी रिटायमेंट’ कहते हुए नजर आए। जिसके बाद दबी हुई हंसी में जडेजा ने पंत को तुरंत याद दिलाया कि उन्होंने सिर्फ़ एक ही फ़ॉर्मेट में संन्यास लिया है।

बता दें कि कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जडेजा का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था उन्होंने चैंपियन बनने के सथ ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था। 

रोहित औऱ कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। लेकिन जडेजा अभी भी वनडे और टेस्ट खेल रहे हैं। 

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से पीछे है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है। लीड्स में हुए पहले मैच में टीम के मेजबान के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें