ऋषभ पंत ने भीषण कार दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर बदला बायो, लिख डाली 'दूसरी जन्मतिथि'
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके बाद से वो इस भयानक एक्सीडेंट से धीरे-धीरे उबर रहे है। अपने धीरे-धीरे उबरने की जानकारी वो सोशल मीडिया के जरिये दे रहे है। हाल ही में उनके इंस्टाग्राम बायो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी तरफ फैंस का ध्यान गया। आपको बता दे कि पंत ने इंस्टाग्राम पर अपना बायो अपडेट किया तो उन्होंने खुद को पांच महीने का बताया हुआ है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत जो विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में अपनी दूसरी जन्मतिथि 5 जनवरी, 2023 बताई है। ऐसा उन्होंने केवल इंस्टाग्राम पर ही नहीं, बल्कि अपने फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल पर भी किया है। पंत ने फेसबुक और ट्विटर दोनों पर ही अपनी जन्मतिथि बदल दी है। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी जन्मतिथि क्यों बदली है यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है।
दिसंबर 2022 में पंत को एक भयानक कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा, जिस वजह से वो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज, आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। इसके अलावा वह ओवल में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गए थे। वो इस साल क्रिकेट में वापसी कर पाए इसकी संभावना बहुत ज्यादा मुश्किल है। हालांकि बीसीसीआई पंत के इतनी जल्दी ठीक होने से हैरान थी और अगर उनमें ऐसे ही सुधार जारी रहा, तो संभावना हो सकती है कि वह भारत में ही अक्टूबर में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का हिस्सा हो सकते हैं। फिलहाल ऋषभ पंत बेंगलुरु के एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
Also Read: Live Scorecard
पंत के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 33 मैच खेले है और 43.67 की औसत से 2271 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने 30 वनडे मैचों में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 34.6 की औसत से 865 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए अभी तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 126.54 के स्ट्राइक रेट की मदद से 987 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।