VIDEO: बर्थडे पर जोश में दिखे ऋषभ पंत, गेंदबाज के पास गई कैच को पकड़ने के लिए दौड़े

Updated: Mon, Oct 04 2021 22:37 IST
Image Source: Twitter

रॉबिन उथप्पा आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे और कुछ खास नहीं कर पाए। सोमवार (4 अक्टूबर) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उथप्पा को सुरेश रैना की जगह प्लेइंग XI में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 19 गेंदों में एक चौके की मदद से 19 रन बनाए। 

रविचंद्रन अश्विन द्वारा डाले गए नौंवे ओवर की तीसरी गेंद पर उथप्पा उन्हें की कैच दे बैठे। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत काफी जोश में दिखाई दिए। पंत उथप्पा का कैच पकड़ने नॉन स्ट्राइकर छोर की तरफ भाग पड़े। 

बता दें कि पंत अपने 24वें बर्थडे के दिन यह मुकाबला खेल रहे थे। 

उथप्पा ने अश्विन द्वारा डाली गई कैरम गेंद मिड-विकेट के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए ऊपर चली गई। गेंद नॉन-स्ट्राइकर छोर पर अश्विन के बिल्कुल ऊपर थी, लेकिन फिर भी पंत कैच लेने के लिए दौड़ पड़े। पंत को अपनी तरफ आता देख अश्विन थोड़े असहज दिखाई दिए, लेकिन अंत में उन्होंने ही कैच लपका। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अपने बर्थडे पर पंत बल्लेबाजी में खास कमाल नहीं कर पाए और 12 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान उन्होंने दो बार जीवनदान भी मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें