VIDEO: शॉट खेलने के चक्कर में ऋषभ पंत के हाथ से छूटा बल्ला, फिर ऐसे मांगी अपने बल्ले से मांफी

Updated: Fri, Jan 14 2022 12:31 IST
Image Source: Twitter

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंत ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 198 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को मैच और सीरीज जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया।

पंत ने अपनी शतकीय पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े और कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की। कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने कई बड़े शॉट खेले। 

60वें ओवर की पहली गेंद पर डुऐन ओलिवियर के खिलाफ पंत ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए डीप पाइंट की तरफ छक्का जड़ने की कोशिश की,लेकिन शॉट सही तरीके से बल्ले पर नहीं आया। शॉट मारने के दौरान पंत के हाथ से बल्ला छूट गया और स्क्वेयर लेग की ओर जाकर गिरा और गेंद कवर क्षेत्र में चली गई। 

इसके बाद पंत अपने बल्ले को किस करते हुए नजर आए। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शॉट खेलते हुए पंत के हाथ से बल्ला छूटा है। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि पंत SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में तीन शतक जड़ने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। केपटाउन में बनाए गए 100 रन से पहले पंत ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रनों की पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें