'सॉरी रोहित, तुम सेट पर अब ज्यादा 'Cute' नहीं हो', वाइफ रितिका ने किया रोहित शर्मा को ट्रोल

Updated: Wed, Jun 30 2021 12:12 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के पास एक लंबा ब्रेक है। बीसीसीआई ने फिलहाल भारतीय टीम को 20 दिनों की छुट्टी दी है जिसके बाद सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में मस्ती कर रहे हैं। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) भी अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा के साथ लंदन में घूम रहे हैं।

अपनी छुट्टियों के दौरान रोहित और रितिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और इसी दौरान वाइफ रितिका ने अपने पति को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर दिया है।

दरअसल, रितिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें, एकतरफ रोहित नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ एक कुत्ता बैठा हुआ नजर आ रहा है। इश स्टोरी के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'सॉरी रोहित, अब तुम सेट पर सबसे ज्यादा क्यूट नहीं रहे।'

आपको बता दें कि रितिका और रोहित अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की चुटकी लेते हुए नजर आते हैं लेकिन फिलहाल दोनों का मकसद अपनी बेटी समायरा के साथ इस ब्रेक का लुत्फ उठाना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें