'रियान पराग अच्छा फिनिशर है, एक दिन ये राजस्थान को भी फिनिश कर देगा'

Updated: Thu, Apr 20 2023 12:15 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य रखा। ओपनर्स द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत के बावजूद राजस्थान की टीम सिर्फ 144 रन ही बना पाई और 10 रन से ये मैच हार गई।

इस मैच में राजस्थान के लिए रियान पराग अंत तक नाबाद रहे लेकिन वो अपनी टीम को जीत ना दिला सके। आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी और रियान पराग स्ट्राइक पर थे ऐसे में फैंस उनसे चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे लेकिन इस बार भी उन्होंने फैंस को उन्हें ट्रोल करने का मौका दे दिया। पहले गेंद पर चौका लगाने वाले पराग आखिरी गेंद तक दूसरे छोर पर खड़े रहे और उनके बल्ले से सिर्फ 12 गेंदों में 15 रन निकले।

पराग के बल्ले से सिर्फ 2 अच्छे शॉट्स को छोड़ दें तो उन्होंने संघर्ष ही किया। पराग राजस्थान के लिए 50 से भी ज्यादा मैच खेल चुके हैं लेकिन अभी तक उनका औसत 17 से भी कम का है और उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्द्धशतक ही निकले हैं ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि राजस्थान की टीम ने उन्हें कितना सपोर्ट किया है लेकिन पराग सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी बातें करने के अलावा कुछ नहीं कर पाए हैं और यही कारण है कि फैंस उन्हें बेरहमी से ट्रोल कर रहे हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें