India Legends vs South Africa Legends: सुरेश रैना को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर को करें टीम में शामिल

Updated: Sat, Sep 10 2022 18:05 IST
Cricket Image for Road Safety World Series India Legends vs South Africa Legends Dream11 Team Match (Road Safety World Series)

India Legends vs South Africa Legends: रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज़ का पहला मैच 10 सितंबर यानी आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाना है। भारतीय समयानुसार इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे जबकि जोंटी रोड्स दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अगर दोनों टीमों के स्कवॉड पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि टीम इंडिया अफ्रीकी टीम की तुलना में ज्यादा संतुलित है। सुरेश रैना इस सीरीज में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

IN-L vs SA-L Pitch Report: कानपुर के ग्रीन पार्क के स्टेडियम में स्पिनरों को मदद मिलेगी। पिच से पेसरों के लिए बहुत कम सहायता है। हालांकि, डेथ ओवर में जो बॉलर गेंदबाजी करेंगे उन्हें विकेट मिलना तय है। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन है। जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करना होगा ज्यादा उचित: दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम यानी जो टीम इस पिच पर रनचेज करेगी उसका यहां शानदार रिकॉर्ड है। इस मैदान पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम 80 प्रतिशत मुकाबले जीतती है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में सिलेक्टर से लड़कर चुन सकते हैं रोहित शर्मा

IN-L vs SA-L Team: विकेटकीपर- मोर्ने वैन वीक, बल्लेबाज- युवराज सिंह (vc), सुरेश रैना (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, ऑलराउंडर- यूसुफ पठान, वर्नोन फिलेंडर, इरफान पठान, गेंदबाज़- मखाया नटिनी, जोहान बोथा, हरभजन सिंह, अभिमन्यु मिथुन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें