VIDEO: वापस लौटा पुराना वीरेंद्र सहवाग, 35 गेंदों पर ही ठोक डाले 80 रन

Updated: Sat, Mar 06 2021 16:02 IST
Image Source: Google

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का बल्ला खूब गरजा है। सहवाग ने 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 80 रन बनाकर फैंस का दिल जीत लिया है। 

सहवाग ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए थे। सहवाग की पारी के बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने 110 रनों के लक्ष्य को महज 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। वहीं सहवाग की पारी में गौर करने वाली बात यह थी कि उन्होंने चिर परिचित अंदाज में मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाया था।

सहवाग ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपनी ताबड़तोड़ पारी का वीडियो भी शेयर किया है। सहवाग ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन।' सहवाग के इस पोस्ट पर शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने भी कमेंट करके उनकी तारीफ की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

बता दें कि सहवाग के साथ पारी का आगाज करने के लिए सचिन तेंदुलकर आए थे। सचिन ने 26 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाए थे। मालूम हो कि वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे सफल ओपिनिंग जोड़ी में से एक है। भारत को अपना अगला मैच इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें