स्टुअर्ट ब्रॉड के जख्मों पर पीटरसन ने लगाया नमक, कुछ इस तरह लिए इंग्लिश गेंदबाज़ से मजे

Updated: Sat, Jul 02 2022 23:26 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने एक ही ओवर में 35 रन खर्चे। जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के खिलाफ एक के बाद एक चौके छक्के लगाए और एक अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम जोड़ दिया। अब ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के स्पिनर रॉबिन पीटरसन के नाम था, ऐसे में अब पीटरसन ने ट्वीट करते हुए ब्रॉड से मजे लिए हैं।

रॉबिन पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड की टांग खिंची। उन्होंने लिखा, 'अपना रिकॉर्ड टूटने से काफी दुखी हूं। लेकिन मुझे लगता है रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं।' बता दें कि पीटरसन ने मजाकियां अंदाज में स्टुअर्ट ब्रॉड को काफी बुरी तरह ट्रोल किया है क्योंकि कोई भी गेंदबाज़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाला शख्स नहीं बनना चाहेगा।

बता दें कि भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 84वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए ब्रॉड ने 4 चौके और 2 छक्के लूटाएं थे। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ों ने एक रन दौड़कर भी प्राप्त किया। जबकि छह रन एक्सट्रा के तौर पर भारतीय टीम को मिले। ब्रॉड ने अपने पूरे ओवर में 35 रन खर्चे।

स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले पीटरसन के नाम था शर्मनाक रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले रॉबिन पीटरसन ने फेंका था। साल 2003-04 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए रॉबिन पीटरसन के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा था। दरअसल कैरेबियाई स्टार ब्रायर लारा ने पीटरसन के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाज़ी करते हुए चार चौके और दो छक्के जड़कर पूरे 28 रन लूटे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें