वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज को लेकर भारत के इस दिग्गज ने दिया उलटा बयान
19 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 अगस्त और 28 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में 2 टी- 20 मैच खेला जाएगा। जिसके लिए धोनी एंड कंपनी तैयार हो रही है। यह पहली दफा होगा जब अमेरिका में कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। अमेरिका जैसे देश में क्रिकेट को कराने का सबसे बड़ा उद्देश्य ये है कि क्रिकेट की पहतान वर्ल्ड के चारों दिशाओं में हो सके। क्रिकेट के फैन्स के लिए बुरी खबर, यह दिग्गज खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट
ऐसे में जहां क्रिकेट फैन्स टी- 20 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह ने इस टूर्नामेंट को लेकर आशंका जताई है कि ऐसा करने से अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा है कि यूएस में क्रिकेट को आगे बढ़ाना है तो उन्हें इसके लिए पर्याप्त सुबिधाएं देनी होगी जिसकी कमी अमेरिका में साफ दिखआई पड़ती है। उसेन बोल्ट से भी तेज हैं धोनी, जानिए धोनी ने कैसे तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि रॉबिन सिंह साल 2011 में यूएस की वूमेंस क्रिकेट टीम की कोचिंग भी कर चुके हैं। कोहली से शादी करने को लेकर अनुष्का शर्मा का बड़ा बयान, जानकर क्रिकेट फैन्स होगें निराश
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में होने वाले टी- 20 सीरीज को लेकर सिंह ने बताया कि “ मुझे पता है कि अमेरिका में क्रिकेट कराने से पैसे बन सकते हैं लेकिन यदि आईसीसी चाहती है कि क्रिकेट अमेरिका में भी अपने पैर पसारे तो उन्हें अमेरिका में क्रिकेट को छोटे लेवल से बुनियादी ढांचे तैयार किया जाए । यदि इंटरनेशनल लेवल पर अमेरिका को शामिल करना है तो वहां पर भी क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करने होगें। कोहली एंड कंपनी को इस महान तेज गेंदबाज ने दी धमकी, टेस्ट रैंकिंग भारत से छिन ली जाएगी..
आपको बता दें कि भारत औऱ वेस्टंडीज के बीच 2 मैचों की टी- 20 सीरीज का आगाज 27 अगस्त को होगा। टी- 20 टीम में धोनी की कप्तानी में भारत की टीम पहली बार अमेरिका में टी- 20 सीरीज खेलने वाली है। क्रिकेट प्रेमियों को एक बार वर्ल्ड टी- 20 की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।