बेटे रॉकी ने तोड़ा पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ का अनोखा रिकॉर्ड,16 साल की उम्र में ही रच दिया इतिहास

Updated: Fri, Jan 24 2025 11:08 IST
Image Source: Twitter

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के बेटे रॉकी (Rocky Flintoff) ने गुरुवार (23 जनवरी) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ ब्रिस्बेन में चार दिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड लायंस टीम के लिए शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 

16 साल 291 दिन की उम्र में रॉकी, इंग्लैंड लायंस के लिए सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रॉकी ने अपने पिता एंड्रयू का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 20 साल 28 दिन उम्र में लायंस के लिए अपना पहला शतक जड़ा था। उन्होंने 1998 में केन्या के खिलाफ नैरोबी में यह कारनामा किया था।

रॉकी ने 127 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छ्क्के जड़े। उनकी इस पारी के दम पर इंग्लैंड लायंस ने कुल 319 रन का स्कोर बनाया और दूसरे दिन पहली पारी में 105 रन की बढ़त हासिल की। 

रॉकी नौवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल से निकालकर अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा ओपनर एलेक्स डेविस ने 76 रन और फ्रैडी मैक्कन ने 51 रन की पारी खेली। एक समय लायंस की टीम का स्कोर 7 विकेट के  नुकसान पर 161 रन था। 

गेंदबाजी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए टॉम व्हिटनी ने 4 विकेट, सैम एलियट और चार्ली एंडरसन ने 2-2 विकेट, गाबा बेल और रैफ मैकमिलन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 214 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।  मेजबान टीम के लिए  रयान हिक्स ने 64 रन और सैम एलियट ने 32 रन की पारी खेली। 
इंग्लैंड लायंस के लिए पैट ब्राउन ने 5 विकेट, सैम कुक ने 2 विकेट, जॉन टर्नर, मिचेल स्टैनली और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें