रोड मार्श ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Tue, Aug 31 2021 12:24 IST
Cricket Image for Rod Marsh All Time Xi Ian Chappell Imran Khan In His List (Rod Marsh (Image Source: Google))

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रोड मार्श (Rod Marsh) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। रोड मार्श जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैच और 92 वनडे मुकाबलों में शिरकत की उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। 

रोड मार्श की प्लेइंग इलेवन में 3 पाकिस्तानी और 3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं। रोड मार्श ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है। रोड मार्श ने अपनी टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं चुना है। क्रिकेट के भगवाम कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर तक रोड मार्श की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं। 

रोड मार्श ने अपनी टीम में गार्डन ग्रीनिज को बैरी रिचर्ड्स के साथ बतौर ओपनर शामिल किया है। रोड मार्श की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में भारत के अलावा श्रीलंका के भी किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। रोड मार्श ने अपनी टीम का कप्तान इयान चैपल को बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है रोड मार्श की ऑल टाइम इलेवन टीम: बैरी रिचर्ड्स (साउथ अफ्रीका), गार्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), इयान चैपल (कप्तान), विवयन रिचर्डस, जावेद मियांदाद, गैरी सोबर्स, एलन नॉट (विकेटकीपर), इमरान खान, एंडी रोबर्ट , डैनिस लिली, अब्दुल कादिर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें