सहवाग के स्टाइल में रोहित ने छक्का जमाकर ठोका दोहरा शतक, पवेलियन में कोहली का रहा ऐसा रिएक्शन

Updated: Sun, Oct 20 2019 12:54 IST
twitter

20 अक्टूबर। रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने हिट मैन का असली रूप दिखाया और अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर पहला दोहरा शतक भी जमाने का कमाल कर दिखाया है।

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छक्का जमाकर दोहरा शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि लंच से पहले रोहित शर्मा 199 रनों पर नाबाद थे। ऐसे में जब लंच के बाद मैच शुरू हुआ तो रोहित ने पहला ओवर मेडन खेला। 

वहीं अगला ओवर जडेजा ने भी मेडन खेला जिसके बाद तीसरे ओवर में रोहित ने कागिसो रबाडा की गेंद पर छक्का जमाकर दोहरा शतक पूरा करने का कमाल कर दिखाया। रोहित शर्मा के दोहरे शतक को देखकर भारतीय टीम में मौजूद कोहली खड़े होकर रोहित के दोहरे शतक का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें