रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 122 रनों की पारी को बताया वर्ल्ड कप का पसंदीदा शतक

Updated: Mon, Aug 03 2020 07:18 IST
Rohit Sharma (Twitter)

नई दिल्ली, 3 अगस्त | भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में कुल पांच शतक लगाए थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप में लगाए गए सबसे ज्यादा शतक भी है। रोहित ने इसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पारी को पसंदीदा पारी बताया है।

रोहित ने टूर्नामेंट का अंत 648 रनों के साथ किया था। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया शतक भी शामिल है।

रोहित ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा, "वर्ल्ड कप में मेरा पसंदीदा शतक पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। हालांकि वह टोटल कम था लेकिन परिस्थितयां काफी चुनौतीपूर्ण थीं और उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार था।"

भारत ने साउथ अफ्रीका को नौ विकेट पर 227 रनों पर सीमित कर दिया। मैच में युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए थे। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए थे।

भारत को हालांकि इस छोटे से लक्ष्य में भी परेशानी हुई थी। वह लगातार विकेट खो रही थी। रोहित हालांकि एक छोर पर टिके रहे और 144 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। रोहित के बाद टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें