India vs West Indies: रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर-मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे

Updated: Sat, Feb 05 2022 16:49 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (6 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। बता दें कि नियमित कप्तान के तौर पर यह रोहित की पहली वनडे सीरीज है। 

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रोहित शर्मा अगर इस मुकाबले में 51 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 पारियों में 1523 रन बनाए हैं, वहीं तेंदुलकर के नाम 39 पारियों में 1523 रन दर्ज हैं।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 38 पारियों में 2235 रन बनाए।

अजहरुद्दीन से आगे निकल सकते हैं आगे

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर फिलहाल पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। रोहित उनको पछाड़ने से 179 रन दूर हैं, उनके नाम 220 पारियों में 9205 रन दर्ज हैं। 

भारत के लिए वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (18426 रन), विराट कोहली (12285 रन), सौरव गांगुली (11221 रन), राहुल द्रविड़ (10768 रन), एमएस धोनी (10599 रन) औऱ मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378 रन) ही रोहित से आगे हैं। 

250 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रोहित शर्मा (244) अगर छह छक्के जड़ लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 250 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे आगे इस मामले में शाहिद अफरीदी (351), क्रिस गेल (331) औऱ सनथ जयसूर्या (270) ही इनसे आगे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें