रोहित शर्मा और केएल राहुल के लिए होगी यो-यो टेस्ट की चुनौती, बैंगलुरु में BCCI जांचेगी फिटनेस
भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 30–31 अगस्त को बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट देंगे। आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट से दूर रहे रोहित अब अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं इस टेस्ट के जरिए दोनों खिलाड़ियों की आगामी सीरीज से पहले फिटनेस जांची जाएगी।
आपको बता दें कुछ मीडिया सूत्रों के मुताबिक भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही यो-यो टेस्ट देने उतरेंगे। यह टेस्ट 30 और 31 अगस्त को बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित होगा। टीम इंडिया के फिटनेस मानकों का अहम हिस्सा बन चुके इस टेस्ट में पास होना खिलाड़ियों के चयन के लिए जरूरी माना जाता है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस टेस्ट से गुजरेंगे।
आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट से दूर रहे रोहित शर्मा को लेकर लगातार चर्चा चल रही है कि क्या वह इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे। इस बीच, वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं ताकि टीम इंडिया के लिए आखिरी पलों में दमदार प्रदर्शन कर सकें। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ इंडिया A की ओर से 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को कानपुर में होने वाले वनडे मैचों में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि ये मुकाबले उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले तैयारी का काम करेंगे।
38 वर्षीय रोहित शर्मा पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका वनडे करियर का अंतिम अध्याय हो सकता है। हालांकि, फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह 2027 विश्व कप तक टीम इंडिया का हिस्सा बने रहें।
Also Read: LIVE Cricket Score
दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट सीरीज खेल चुके केएल राहुल भी इस फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। उनके सामने भी आगे का व्यस्त कैलेंडर है, ऐसे में यो-यो टेस्ट उनकी फिटनेस का अहम पैमाना साबित होगा।