रोहित शर्मा -रिंकू सिंह की जोड़ी ने मिलकर एक साथ बनाए 2 World Record, जिनका टूटना होगा मुश्किल

Updated: Thu, Jan 18 2024 14:01 IST
Image Source: Google

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बुधवार (17 जनवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई अनोखे रिकॉर्ड बना दिए। रोहित ने अपने पांचवां शतक जड़ते हुए 69 गेंदों में नाबाद 121 रन और रिंकू ने 39 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी खेली।

 

आखिरी 2 ओवर में सबसे ज्यादा रन

एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में आखिरी 2 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित और रिंकू की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है.। दोनों ने आखिरी 2 ओवर में 58 रन जोड़े। 2023 एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ हुए मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने आखिरी दो ओवर में 55 रन जोड़े थे। 

सबसे बड़ी साझेदारी

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित और रिंकू सिंह के नाम दर्ज हो गया है। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 190 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले 2022 में आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने मिलकर 176 रन जोड़े थे। 

 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें