चोटिल रोहित शर्मा ने लिखा- 'मेरे हाथ जैकपॉट लग गया'

Updated: Wed, Dec 14 2022 09:51 IST
Rohit Sharma (image source: Google)

Rohit Sharma And Ritika Sajdeh: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जैकपॉट लगने की बात कही है। रोहित शर्मा का ये जैकपॉट कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ही। 13 दिसंबर 2022 यानी आज हिटमैन रोहित शर्मा शादी की अपनी 7वीं सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर रितिका सजदेह के लंबे चौड़े पोस्ट लिखा वहीं रोहित शर्मा ने 3 शब्दों में अपने दिल की बात कह डाली।

रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा के साथ 7 तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी 7 बेबी। यहां जीवन भर हंसने, एक-दूसरे का मजाक उड़ाने, एक साथ देखने के लिए टीवी शो खोजने, इस पूरी पेरेंटिंग चीज़ को एक साथ समझने और लहरों की सवारी करने के लिए हम एकसाथ हैं।' 

रोहित ने रितिका सजदेह के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे हाथ जैकपॉट लग गया।' बता दें कि रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। रितिका ने 30 दिसंबर 2018 को बेटी को जन्म दिया जिसका नाम समायरा है। रोहित शर्मा को अक्सर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते हुए देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: कुक ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, सचिन तेंदुलकर को नहीं दी टीम में जगह

मालूम हो कि रितिका कभी रोहित शर्मा की स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर हुआ करती थीं। रितिका युवराज सिंह की राखी सिस्टर हैं। काम के चलते युवराज सिंह ने ही दोनों की मुलाकात करवाई थी। बाद में दोनों की दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। रोहित ने रितिका को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें