बांग्लादेश से मिली शिकस्त, लेकिन रोहित औऱ धवन ने बनाया रिकॉर्ड

Updated: Fri, Jun 19 2015 08:23 IST

19 जून, मीरपुर ( CRICKETNMORE) शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को मेजबान बांग्लादेश के हाथों 79 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने इस मैच में एक बड़ा ही अनोखा रिकृर्ड अपने नाम किया। इन दोनों ने भारत की तरफ बतौर जोड़ीदार खेलते हुए 2000 रन पूरे कर लिए हैं।

धवन और रोहित ने बतौर जोड़ीदार वन डे मैचों में अब तक कुल 2027 रन बनाए हैं। वे भारत के लिए वन डे मैचों में 2000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे जोड़ीदार हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ धवन औऱ रोहित की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े थे। 

भारत के लिए वन डे मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाली जोड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की है। इन दोनों ने 1996 से 2007 के बीच 136 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 6609 बनाए हैं। इस मशहूर जोड़ी की ने साझेदारी के दौरान 23 अर्धशतकीय और 21 शतक लगाए हैं। इन दोनों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी 258 रनों की रही है।  इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और सचिन का स्थान आता है। दोनों ने 2002 से 2012 के बीच 93 मैचों में 3919 रन बनाए हैं। इन दोनों 18 बार अर्धशतक और 12 बार शतक लगाए हैं। 

रोहित और धवन अब तक 42 मैचों में साथ-साथ पारी शुरू कर चुके हैं। इन दोनों के बीच अब तक 7 शतक और 7 अर्धशतक लगे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें