'रोहित-विराट ने वर्ल्डकप 2027 में अपनी जगह पक्की कर ली है, उनके बिना हम नहीं जीत सकते'

Updated: Mon, Dec 01 2025 11:14 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अपने आलोचकों की बोलती भी बंद करवा दी। इन दोनों का मौजूदा फॉर्म देखने के बाद भारत के पूर्व सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के 2027 वर्ल्ड कप में जगह बनाने पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए और इन दोनों ने ही टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है।

अपने 392वें इंटरनेशनल मैच में, कोहली और रोहित ने 109 गेंदों पर 136 रन की पार्टनरशिप की, जिससे भारत ने 50 ओवर में 349 रन बनाए। ये पार्टनरशिप अंत में जीत और हार का फर्क साबित हुई क्योंकि भारत ने मैच 17 रन से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। कोहली ने 135 रन बनाए जबकि रोहित ने 57 रन की ज़बरदस्त पारी खेली और इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, श्रीकांत ने कहा, "कोहली और रोहित एक अलग ही लेवल पर खेल रहे हैं। इन दोनों के बिना, 2027 वर्ल्ड कप के प्लान काम नहीं करेंगे। आपको एक छोर पर रोहित और दूसरे छोर पर विराट की ज़रूरत है। कोई सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए। देखिए 2013 में, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 2013 से रोहित और वो खूब रन बनाते थे और विरोधी टीमों को हराते थे। अगर आप देखें, तो अगर रोहित और कोहली 20 ओवर तक बैटिंग करते हैं, तो विरोधी टीम खत्म हो जाती है। आज, यही हुआ। वो सचमुच बैटिंग आउट हो गए। हां, साउथ अफ्रीका ने अच्छी वापसी की। लेकिन, उनकी पार्टनरशिप ने उन्हें खत्म कर दिया।"

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीकांत ने आगे कहा, "सिर्फ़ रन की बात नहीं है। उन्होंने (फिटनेस पर) बहुत मेहनत की है। विराट और रोहित सिर्फ़ एक फ़ॉर्मेट खेल रहे हैं। सिर्फ़ एक फ़ॉर्मेट खेलते हुए इस तरह अपना माइंडसेट बनाए रखना आसान नहीं है। जहां तक ​​मेरा सवाल है, उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। नंबर 1 और नंबर 3 स्लॉट सभी पक्के हैं। हम उनके बिना नहीं जीत सकते।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें