क्या रोहित-विराट खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप? सुनिए क्या बोले कैप्टन शुभमन गिल
भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस को खुश करने वाला बयान दिया है। शुभमन ने भरोसा दिलाया है कि दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी भारत की 2027 वनडे वर्ल्ड कप योजना का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए शुभमन ने कहा कि इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का योगदान और अनुभव आने वाले समय में टीम के लिए बहुत जरूरी रहेगा।
शुभमन गिल को हाल ही में भारत का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली है, जिन्होंने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारत की अगुवाई की थी और शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तानी में हुए इस बदलाव और गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद, रोहित और विराट के भविष्य को लेकर कई सवाल उठने लगे थे।
इन अटकलों को खत्म करते हुए शुभमन ने कहा, "रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी बहुत कम होते हैं। उन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं और उनका अनुभव और कौशल आज भी बहुत कीमती है। वो दोनों 2027 वर्ल्ड कप की योजना में पूरी तरह शामिल हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, शुभमन गिल को भारत का वनडे कप्तान बनाए जाने पर कई दिग्गज और फैंस नाराज हुए और उन्होंने चयन समिति के फैसले पर सवाल उठाए। रोहित ने हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताई और 2023 वर्ल्ड कप में फाइनल तक भी पहुंचाया, फिर भी चयन समिति ने भविष्य की सोच को ध्यान में रखते हुए गिल को कप्तानी सौंपने का फैसला लिया। 38 वर्षीय रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे, इसलिए चयनकर्ता और बीसीसीआई ने शुभमन को लंबी तैयारी का मौका देने का निर्णय लिया है।