'सिक्सर किंग' रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने

Updated: Wed, Oct 06 2021 11:12 IST
Image Source: BCCI

मुंबई इंडियंस के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार (5 अक्टूबर) को शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। रोहित ने 13 गेंदों में 22 रनों की पारी की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका और दो छक्के जड़े।

इसके साथ ही रोहित टी-20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे करने वाले पहले एशियाई और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। हिटमैन से पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ब्रैंडन मैकुलम, शेन वॉटसन और एबी डी विलियर्स ने ही यह कारनामा किया था। 

बतौर भारतीय इस फॉर्मेट में छक्के जड़ने के मामले में कोई खिलाड़ी रोहित के आसपास भी नहीं है। उनके बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है, जिन्होंने 325 छक्के जड़े हैं। 320 छक्कों के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। 

गौरतलब है कि नाथन कुल्टर नाइल (4/14) की शानदार गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (नाबाद 50) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया।  

मुंबई के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ और राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 90 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने ईशान के 25 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी के दम पर 8.2 ओवर में दो विकेट पर 94 रन बनाकर मैच जीता। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

राजस्थान की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें