IPL 2020: रोहित शर्मा ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में रचा इतिहास, तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। राजस्थान 18.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। मुंबई ने पांच साल बाद आईपीएल में राजस्थान की टीम को मात दी है।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित के आईपीएल करियर का यह 194वां मैच था। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस मामले में उन्होंने मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा। रैना ने आईपीएल में 193 मैच खेले हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने अब तक 195 मैच खेले हैं।
इसके अलावा वह मुंबई इंडियंस के लिए भी सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित का यह 158वां मुकाबला था, उनके अलावा हरभजन सिंह ने भी मुंबई के लिए 158 मैच खेले हैं। मुंबई के लिए ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 177 मैच खेले हैं।