हिटमैन ने खरीदी 'Lamborghini Urus', महंगी कार को अब तक सिर्फ तीन लोगों ने ही खरीदा है

Updated: Tue, Mar 01 2022 23:04 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सितारे इस समय बुलंदियों पर हैं। लगातार उनकी कप्तानी में टीम विरोधी टीमों को क्लीन स्वीप कर रही है। मैदान के अंदर तो रोहित छाए ही हुए हैं लेकिन अब वो मैदान के बाहर भी र्चचा का विषय बने हुए हैं। 

जी हां, रोहित शर्मा ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है। इस कार का नाम लैंबॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) है और ये नीले रंग की है। जब से ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है इस कार को लेकर सर्च भी शुरू हो गई है और इसकी कीमत भी फैंस जानने के लिए बेताब हैं। 

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि भारत में लग्जरी कारों की लिस्ट 'लैंबॉर्गिनी उरुस' का नाम टॉप पर रहता है और अगर हमारे देश की बात करें तो ये कार बहुत ही कम लोगों के पास है। जिन लोगों के पास ये कार है उनमें रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और रोहित शेट्टी का नाम शामिल है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो लैंबॉर्गिनी उरुस की कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस कार की तस्वीरें छाई हुई हैं और इन तस्वीरों को देखने के बाद पता चलता है कि यह एसयूवी  "ब्लू एलिओस" की शेड से लैस है। इतना ही नहीं आगे और पीछे के बंपर सहित पूरी कार को नीले रंग में रंगा गया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें