रोहित शर्मा के कोच ने बताया उनका फ्यूचर प्लान, जानिए कब होंगे हिटमैन रिटायर?

Updated: Sun, Oct 26 2025 18:26 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज  में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे रोहित शर्मा ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। तीन मौकों में उन्होंने 202 रन बनाए और उनका एवरेज 101 और स्ट्राइक रेट 85.59 का रहा। उनके इस प्रदर्शन के बाद उनके आलोचकों के मुंह भी बंद हो गए हैं और अब कोई भी उन्हें टीम से बाहर करने की बात नहीं कर रहा है।

इसी बीच उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने भी उनकी मैच जिताने वाली 121* रन की पारी को एक 'स्पेशल' पारी और उनके आलोचकों को जवाब बताया। लाड ने कहा कि ये रोहित का सेल्फ-कॉन्फिडेंस था जिसने इस परफॉर्मेंस को आगे बढ़ाया और यही वजह है कि उन्होंने अभी तक रिटायरमेंट नहीं लिया है। उन्होंने ये भी कन्फर्म किया कि मुंबईकर का लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास लेना है।

लाड ने पीटीआईको बताया, "ये एक खास पल है। ऐसी बातें थीं कि वो परफॉर्म नहीं कर रहा है और उसे क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए लेकिन उसने पिछले दो मैचों में दो अच्छी इनिंग्स खेलीं। पहले 75 (73) और अब 120 (121*) और दिखा दिया कि वो अभी भी एक टॉप प्लेयर है जो देश के लिए कंट्रीब्यूट करेगा। इसका एकमात्र सीक्रेट उसका सेल्फ-कॉन्फिडेंस है। इसीलिए उसने रिटायरमेंट नहीं लिया है। वो 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है और उसके बाद ही रिटायर होगा और वो इसके लिए तैयारी कर रहा है।”

रोहित 38 साल के हैं और वर्ल्ड कप तक 40 साल के हो जाएंगे। उनसे पहले के प्लेयर्स उस उम्र में मार्की टूर्नामेंट खेलने में कामयाब रहे हैं, लेकिन इंडिया में ये खास तौर पर मुश्किल है, जहां यंग, ​​फिट और ज़्यादा एक्साइटिंग टैलेंट्स के बीच जगहों के लिए कॉम्पिटिशन लगातार बढ़ रहा है। लाड ने रोहित और विराट कोहली के बीच अनबन की अफवाहों को भी गलत बताया।

Also Read: LIVE Cricket Score

लाड ने कहा, "विराट के बारे में बहुत बुरी बातें हो रही थीं। बहुत से लोग बहुत बुरी बातें कह रहे थे। लेकिन मैंने कहा था कि वो अच्छा परफॉर्म करेगा। दोनों ने अच्छा किया। मैं उन्हें 2027 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहता हूं। कई लोगों ने कहा कि रोहित और विराट के बीच अनबन थी, लेकिन ये सच नहीं है। वो करीबी दोस्त हैं और देश के लिए खेलते हैं। अगर ऐसा होता, तो ये पार्टनरशिप और देश के लिए जीत नहीं होती।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें