रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरा कर तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

Updated: Mon, Oct 29 2018 14:04 IST
© IANS

29 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

शिखर धवन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने 9 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। सबसे तेज यह कारनामा करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

रोहित ने 24वीं पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे किए। इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली और जैक कैलिस के रिकॉर्ड को तोड़ा। इन दोनों ने 25 पारियों में यह कारनामा किया था। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है.जिन्होंने 14 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। एबी डी विलियर्स 17 पारियों के साथ दूसरे और 21 पारियों के साथ विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें