क्या पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेंगे शुभमन गिल? खुद सुनिए कप्तान रोहित ने क्या कहा

Updated: Sat, Oct 14 2023 10:27 IST
क्या पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेंगे शुभमन गिल? खुद सुनिए कप्तान रोहित ने क्या कहा (Image Source: Google)

Shubman Gill Fitness Update: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज यानी शनिवार (14 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाना है जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या आज शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे या नहीं? क्या गिल इस मैच में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आपको बता दें कि खुद कप्तान रोहित शर्मा ने गिल की उपलब्धता पर एक बड़ा अपडेट दिया है।

आपको बता दें कि इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से ठीक पहले डेंगू हुआ था जिस वजह से वह शुरुआती दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब गिल लगभग पूरी तरह फिट हो चुके हैं और अहमदाबाद में टीम के लिए ओपनिंग करते भी नजर आएंगे। भारतीय कप्तान रोहित ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल की उपलब्धता पर अपडेट दिया और यह कहा कि गिल 99 प्रतिशत उपलब्ध रहेंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

रोहित शर्मा के बयान से यह साफ है कि गिल पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं। वहीं बीते एक-दो दिनों में वह नेट्स में भी खूब अभ्यास करते दिखे हैं। ऐसे में भारतीय फैंस के लिए यह काफी अच्छी खबर है। गिल के कमबैक से अब टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है। गिल की वापसी के बाद विकेटकीपर बैटर ईशान किशन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। वहीं शार्दुल ठाकुर या रविचंद्रन अश्विन में से कौन प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा यह भी देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है।

Also Read: Live Score

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शाार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें