VIDEO: 'ये तो मोमेंट हो गया', रोहित शर्मा ने ‘आज मेरे यार की शादी है’ पर किया डांस, कपल के वेडिंग शूट में मचाई धूम

Updated: Tue, Nov 11 2025 10:13 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के करिश्माई कप्तान रोहित शर्मा न सिर्फ़ अपनी बल्लेबाज़ी से, बल्कि अपने मज़ेदार और ज़िंदादिल स्वभाव से भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अचानक एक जोड़े के वेडिंग फोटोशूट के दौरान शामिल होकर ‘आज मेरे यार की शादी है’ गाने पर डांस करते नज़र आए।

ये अनोखा पल उस जोड़े के लिए किसी सपने से कम नहीं था। हैरान जोड़े ने बाद में कहा, “ये हमारे जीवन का सबसे यादगार पल था। हमें यकीन ही नहीं हुआ कि रोहित शर्मा हमारे फोटोशूट का हिस्सा बन जाएंगे।” इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और लोगों ने रोहित के इस प्यारे अंदाज़ की जमकर तारीफ की है। मैदान पर अपने शांत और समझदार नेतृत्व के लिए मशहूर रोहित, मैदान के बाहर भी अपने ह्यूमर और विनम्रता से लोगों का दिल जीत लेते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।

रोहित ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ की तैयारी शुरू कर दी है। वो मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मैदान पर नेट प्रैक्टिस में व्यस्त हैं। फिटनेस पर ध्यान देने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले काफी मेहनत की थी और अब वो पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज़ में रोहित शानदार फॉर्म में रहे। उन्होंने तीन मैचों में 101.00 की औसत से 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

25 अक्टूबर को तीसरे वनडे में बनाए गए उनके शतक की बदौलत वो शुभमन गिल को पीछे छोड़कर दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज़ बन गए। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे भारतीय दिग्गजों की सूची में जगह बना ली। अब सभी की नज़रें 30 नवंबर से शुरू होने वाली भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज़ पर हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके बाद 3 दिसंबर को रायपुर और 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज़ के दौरान रोहित के पास एक बड़ा मौका होगा कि वो अपने करियर के 349 छक्कों को बढ़ाकर शाहिद अफरीदी (351 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सिर्फ तीन छक्कों की दूरी पर खड़े रोहित इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बेहद करीब हैं।अगर वो ये रिकॉर्ड तोड़ देते हैं, तो वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ों में शामिल हो जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें