WATCH: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, एयरपोर्ट पर वाइफ रितिका को लगाया गले

Updated: Sun, Nov 24 2024 11:14 IST
Image Source: Google

अगर आप भारतीय क्रिकेट फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी सामने आई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। शनिवार रात (23 नवंबर) को उन्हें उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया जहां रोहित ने रवाना होने से पहले अपनी पत्नी को गले भी लगाया।

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रोहित को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से कुछ मिनट पहले मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां रितिका भी मौजूद थीं और उन्होंने एयरपोर्ट पर एंट्री करने से पहले रितिका को गले भी लगाया। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए भारत में ही रुक गए थे और ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने पर भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम के बाकी सदस्यों के साथ नहीं गए थे। रोहित और उनकी पत्नी को 15 नवंबर को एक बेटे का आशीर्वाद मिला।

गौरतलब है कि रोहित ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पहले ही सूचित किया था कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। अब उनके 30 नवंबर से कैनबरा के मनुका ओवल में खेले जाने वाले भारत के दो दिवसीय पिंक बॉल टेस्ट में भाग लेने की उम्मीद है। इस प्रैक्टिस मैच के बाद भारतीय टीम 6 दिसंबर को एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी जो कि एक पिंक बॉल टेस्ट होगा।

अगर पर्थ टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम इस टेस्ट को अपने शिकंजे में करती हुई नजर आ रही है। पहली पारी में सिर्फ़ 150 रन पर ढेर होने के बाद, जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली टीम इंडिया ने काफ़ी जज्बा दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ़ 104 रन पर रोककर 46 रन की बढ़त हासिल की। ​​इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने दूसरी पारी में गजब की बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

यशस्वी ने तो शतक लगाकर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए लेकिन अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल शतक से चूक गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें एक शानदार गेंद पर आउट करके उनका शतक लगाने का सपना तोड़ा। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत की बढ़त 300 के पार चली गई है जबकि अभी भी उनके हाथ में 9 विकेट बाकी हैं, ऐसे में यहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये टेस्ट बचाना बहुत मुश्किल होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें