संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ए टीम के लिए खेलेंगे वनडे सीरीज

Updated: Thu, Aug 21 2025 17:10 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बीते कुछ दिनों से कई तरह की बातें हो रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज उनके करियर की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है लेकिन लगता है कि रोहित शर्मा के इरादे कुछऔर ही हैं। इन अफवाहों के बीच कि रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, रोहित को लेकर एक और खबर सामने आई है।

एक दिलचस्प घटनाक्रम में, रोहित शर्मा ने कथित तौर पर भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले तीन अनौपचारिक वनडे मैचों में खेलने की इच्छा जताई है। ये सीरीज़ 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कानपुर में खेली जाएगी, जो भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले है, जिसमें तीन वनडे और पांच टी-20 मैच शामिल होंगे।

रोहित आखिरी बार इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नज़र आए थे, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। रेवस्पोर्ट्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय रोहित इस अनौपचारिक वनडे मैच को ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि वो ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार हों।

वो अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग करते भी नज़र आ रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई सीरीज़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आखिरी मैचों में से एक हो सकती है। रोहित इस समय केवल वनडे क्रिकेट में ही सक्रिय हैं, उन्होंने 2024 में टी-20 इंटरनेशनल और 2025 में टेस्ट से संन्यास ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि चयनकर्ता 2027 में होने वाले वाले वनडे वर्ल्ड कप की योजना बनाते हुए रोहित से आगे की सोच रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा, भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा एशिया कप के समापन के बाद वनडे टीम के भविष्य के संयोजन पर चर्चा करने के लिए बैठक करने की उम्मीद है। विश्वसनीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कथित तौर पर रोहित के संन्यास लेने के बाद अगले वनडे कप्तान के रूप में उनकी जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें