WATCH: ब्रिस्बेन में भी फेल हुए रोहित शर्मा, फैंस बोले- अब तो ले ही लो संन्यास
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला उनसे रूठा हुआ नजर आ रहा है। दूसरे टेस्ट के बाद वो तीसरे टेस्ट में भी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए और फिर से फ्लॉप रहे। रोहित ने तीसरे दिन स्टंप्स तक शून्य पर नाबाद रहने के बाद चौथे दिन 10 रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। हालांकि, वो ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके और पैट कमिंस ने एक बार फिर उन्हें आउट कर दिया।
कमिंस ने 24वें ओवर की तीसरी गेंद 5वें स्टंप पर डाली जिसे रोहित शर्मा को खेलना ही पड़ा और इस दौरान उनके बल्ले का किनारा लग गया जिसके बाद विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया। रोहित के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और मीम्स के जरिए कप्तान रोहित को निशाना बना रहे हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कुछ फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा की उम्र हो चली है और उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। वहीं, कुछ फैंस ने रोहित की पिछली 13 पारियों के आंकड़े शेयर करके उनपर तंज कसा। आइए देखते हैं कि रोहित को सोशल मीडिया पर किस तरह से ट्रोल किया जा रहा है।