WATCH: रोहित शर्मा ने कर दी हद, फिर से भूल गए प्लेइंग इलेवन

Updated: Fri, Jan 12 2024 14:02 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को पहले टी-20 मैच में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच के जरिए कप्तान रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मैट में 14 महीने बाद वापसी कर रहे थे लेकिन उनके लिए ये वापसी बेहद खराब रही और वो बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद वो शुभमन गिल पर गुस्सा जाहिर करते हुए भी दिखे। इस पूरे मैच के दौरान रोहित सुर्खियों में ही रही लेकिन क्या आप जानते हैं कि टॉस के दौरान भी कुछ ऐसा हुआ था जिसके चलते रोहित का मज़ाक उड़ने लगा था।

दरअसल, हुआ ये कि रोहित शर्मा टॉस के दौरान एक बार फिर से अपनी प्लेइंग इलेवन भूल गए। शायद रोहित 14 महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे इसलिए ऐसा हुआ लेकिन ये पहली बार नहीं था जब वो प्लेइंग इलेवन भूले थे। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान भी वो अपनी प्लेइंग इलेवन को भूल गए थे।

रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कोई विशेष कारण नहीं है, पिच अच्छी है और यहां ज्यादा बदलाव नहीं होता है। 3 मैचों से बहुत कुछ हासिल करना है, वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास ज्यादा टी-20 क्रिकेट नहीं है, हां, आईपीएल है। लेकिन ये एक अंतरराष्ट्रीय मैच है और हम कुछ चीजें हासिल करने की कोशिश करेंगे। मैंने आगे के प्लेइंग कॉम्बिनेशन के बारे में राहुल भाई से बातचीत की और हम जानते हैं कि एक ग्रुप के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है। हम वही करने की कोशिश करेंगे, लेकिन जीतना है सबसे महत्वपूर्ण बात यही है। संजू सैमसन, आवेश, यशस्वी। हां, कुलदीप भी नहीं हैं।" रोहित का प्लेइंग इलेवन भूलने का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Govind Kaurav (@tyrionlannister_7)

अगर इस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 42(27) रन मोहम्मद नबी के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 22 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन का योगदान दिया। नबी और उमरजई ने चौथे विकेट के लिए 68 (43) रन की साझेदारी निभाई। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 23(28), कप्तान इब्राहिम जादरान ने 25(22) और नजीबुल्लाह जादरान ने 19(11)* रन की पारियां खेली। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये। शिवम दुबे एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने मैच को 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाकर अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाये। उन्होंने 40 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 60* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक है जो उन्होंने 38 गेंद में लगाया। जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 5 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें