'आधे फिट होकर खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे हैं', फ्रस्ट्रेटेड रोहित शर्मा की NCA को कड़ी चेतावनी

Updated: Thu, Dec 08 2022 11:09 IST
Cricket Image for Rohit Sharma Frustrated and warning to NCA (Rohit Sharma (image source: Google))

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल रोहित शर्मा ने लगभग-लगभग टीम इंडिया को मुकाबला जीता ही दिया था। रोहित शर्मा की शानदार पारी के बावजूद टीम इंडिया मुकाबले को 5 रनों से हार गई। पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा के साथ बातचीत में रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास करने के बावजूद मैच के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होने के बारे में विस्तार से बात की। 

रोहित शर्मा ने कहा, 'निश्चित रूप से कुछ चोट को लेकर चिंताए हैं। हमें कोशिश करने और इसकी तह तक जाने की ज़रूरत है। मुझे नहीं पता कि यह वास्तव में क्या है। हो सकता है कि वे बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हों। हमें कोशिश करने और उन लोगों पर नज़र रखने की ज़रूरत है। क्योंकि यह समझना महत्वपूर्ण है कि जब वे भारत के लिए आते हैं तो उन्हें 100% फिट होना चाहिए वास्तव में 100% से अधिक।'

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसे हमें देखना है। हमें अपनी टीम के साथ वापस NCA में भी बैठना होगा और कोशिश करनी होगी उनके वर्कलोड को मैनेज करने की। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें गौर करने की जरूरत है। हम यहां आधे-अधूरे फिट होकर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का खर्च वहन नहीं कर सकते। देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व और सम्मान की बात है और अगर वे पर्याप्त रूप से फिट नहीं हैं, तो उनका खेलना जायज नहीं है। हमें बस इसकी तह तक जाने की जरूरत है और यह पता लगाने की जरूरत है कि वास्तव में इसके पीछे क्या कारण है।'

यह भी पढ़ें: 5 छक्के 51 रन: जख्मी शेर रोहित शर्मा, अपार दर्द में लगभग बांग्लादेश को गए थे खा

बता दें कि चोटों से जूझ रही टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित और दीपक चाहर की सेवाएं नहीं ले पाएगी। इसके अलावा पहला वनडे मुकाबला खेलने के बाद दीपक चाहर भी चोटिल हो गए थे। इससे पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के चलते टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हो पाए थे जिसका खामियाजा टीम इंडिया को उठाना पड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें