VIDEO: 'गाड़ी कहां है अपना', रोहित का शार्दुल के साथ मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल
भारतीय क्रिकेट स्टार रोहित शर्मा के मस्ती भरे वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर आते रहते हैं और इस बार भी उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो मुंबई टीम के साथी शार्दुल ठाकुर के साथ एक मज़ेदार पल शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं। ये नज़ारा तब देखने को मिला जब मुंबई की टीम विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए जयपुर पहुंची।
जब खिलाड़ी एक साथ बाहर निकले, तो रोहित को ठाकुर से पूछते हुए सुना गया, "गाड़ी कहां है अपनी?" रोहित की ये बात सुनकर उनके आस-पास मौजूद लोग मुस्कुराने लगे। इस कैज़ुअल बातचीत से दोनों अनुभवी मुंबई क्रिकेटरों के बीच अच्छे रिश्ते की झलक मिली, यहां तक कि एक कॉम्पिटिटिव घरेलू टूर्नामेंट के बीच भी रोहित का ये अंदाज फैंस को हंसाने का काम कर गया।
रोहित, जो इंटरनेशनल कमिटमेंट्स की वजह से घरेलू वनडे टूर्नामेंट में कम ही खेलते हैं, विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए टीम को मज़बूत करने के लिए मुंबई टीम में शामिल हुए हैं। उनकी मौजूदगी से फैंस और टीम के साथियों में उत्साह बढ़ा है, जबकि शार्दुल ठाकुर टीम के लिए एक अहम ऑलराउंडर ऑप्शन बने हुए हैं। हालांकि, इससे पहले भी रोहित शर्मा से जुड़ा एक हल्का-फुल्का और मज़ेदार पल फैंस के चेहरे पर मुस्कान ले आया।
Also Read: LIVE Cricket Score
व़ो नजारा तब देखने को मिला जब रोहित को अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ टहलते हुए देखा गया। इंटरनेशनल क्रिकेट के दबाव और भरे हुए स्टेडियम से दूर, रोहित हमेशा मौजूद रहने वाले पैपराज़ी के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में बात करते दिखे। जब रोहित देर शाम कैमरों के सामने से गुज़रे, तो उन्होंने मज़ाक में फोटोग्राफर्स से कहा, "रात के 11 बज रहे हैं भाई," जिससे ऐसा लगा कि काफी देर हो गई है और शायद दिन खत्म करने का समय हो गया है। ये कमेंट, जो मुस्कान के साथ किया गया था, रोहित और मीडिया के बीच अक्सर होने वाली कैज़ुअल, मज़ाकिया बातचीत को दिखाता है।